good evening quotes in Hindi with images, whatsapp status free of Download, quotes in Hindi 2021
Good evening quotes in Hindi with images
Good evening quotes for love
Good evening quotes in Hindi
Good evening quotes
सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखें है इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो...!
2. जिंदगी में दो चीज खास है,
एक वक्त और दुसरा पर्याय,
वक्त हर किसी का नहीं होता
और प्यार हर किसी से नहीं होता।
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी,
नहीं मिलेगी, लेकिन खुश हो कर काम करोगे
तो खुशी जरूर मिलेगी।
4 सुंदरता हो ना हो
सादगी होनी चाहिए
खुशबू हो ना हो
महक होनी चाहिए
रिश्ता हो ना हो
भावना होनी चाहिए
मुलाकात हो ना हो
बात होनी चाहिए
यूं तो उलझे हैं
सभी अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश
हमेशा होनी चाहिए।
5 कोशिश आखरी सांस तक करनी चाहिए,
या तो लक्ष्य हासिल होगा,
या अनुभव!
चीजें दोनों ही अच्छी है।
6 एक जेसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी,
हमारे नहीं होते!
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।
कभी उसने भी मुझे
अपनी दुआओ में मांगा होगा,
तभी तो आज हम!
साथ साथ हैं।
मजबूरियों के आगे हार गया था वो,
वरना आज उसका प्यार,
उसके साथ होता!!
जो तुम्हे याद करें उसे याद किजिए,
जो भूल गए उसे छोड़ दीजिए।
10 जिंदगी आसान नहीं होती,
इसे आसान बनाना पड़ता है!
कुछ अंदाज से,
तो कुछ नजर अंदाज से!!
11 जहां दूसरों को समझाना मुश्किल हो जाए,
वहां खुद को समझा लेना चाहिए।
12 भीड़ हमेशा आसान रास्ते पर चलती है,
यह जरूरी नहीं सदा भीड़ सही रास्ते पर चलें!
अपने रास्ते खुद चुनिए,
आप से बेहतर आपको कोई नहीं जानता!!
13 बादाम खाने से उतनी अकल नहीं आती,
जितनी धोका खाने से आती है!!
14 अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है,
कि उन्हें याद नहीं रखना पड़ता,
वह खुद याद रह जाते हैं!!
आपको आपका प्यार मिले या ना मिले,
लेकिन जिंदगी में प्यार जरूर करना चाहिए!
क्योंकि प्यार के नाम मिलने के डर से,
किसी को चाहना मुर्खता है!!
इश्क मेरा इतना गहरा था,
कि लोग अब भी मुझे!
देखकर तेरी बातें करने लग जाते हैं।
17 दूसरों की गलतियों से सीखे,
आप इतना लंबा नहीं जी सकते!
कि सारी गलतियां खुद करें।।
18 बिना जोखिम उठाए कुछ नहीं मिलता.... और जोखिम वही उठाते हैं जो साहसी होते हैं....!
19 जिंदगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है,
किंतु आसान बनाने के लिए समझना!!
20 सपने वो नहीं जो हमें नींद में आते हैं,
सपने तो वह हैं जो हमें नींद नहीं आने देते....!!
21 जीतने का मजा भी तभी है,
जब हर कोई आपके हारने का...!
इंतजार कर रहा हो....!!
जिंदगी में ज्यादातर लोगों को,
प्यार नहीं मिलता है!
और जिसे मिलता है,
वह उसकी कदर नहीं करता है....!!
सुहानी शाम, ढलता
सुरज और
हाथों में चाय का
कप.....
और यादों में तुम ही तुम...!
24 सबसे तेज वही चलता है
जो अकेला होता है,
परंतु आगे तक वही जाता है!
जो सबको अपने साथ लेकर चलता है..!!
25 बात संस्कार और आदर की होती है,
वरना जो सुन सकते हैं...!
वह सुना भी सकते हैं...!!
दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में और हां दोस्तों अगर आपने अभी तक creatorindias ko others platforms like facebook, instagram, twitter पर फोलो नहीं किया तो जरूर कर लें।
आपका हृदय की गहराईयों से हाथ जोड़कर 🙏 प्रेमपुरवक ♥️ बहुत बहुत धन्यवाद 💯
जय हिन्द जय भारत 🇳🇪
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें