भीमराव अम्बेडकर की पत्नी का नाम.. इनकी पत्नी थी दो

Ambedkar ki patni ka naam kya tha

Ambedkar biography in Hindi


दोस्तों 1891 सन में जन्मे भारतीय संविधान के निर्माता और आजाद भारत के पहले न्याय मंत्री भीमराव अंबेडकर जी की दो पत्नियां थी जी हां दोस्तों उन की दो पत्नियां थी जिनकी व्याख्या हम नीचे बता रहे हैं-: 
  दोस्तों दलितों के मसीहा कहे जाने वाले भीमराव अंबेडकर जी ने अपनी पहली शादी साल 1906 रमाबाई अंबेडकर से की थी परंतु एक लंबी बीमारी की वजह से 1935 में उनकी मृत्यु हो गई आपको बता दें इनकी संतान भी थी जिसका नाम यशवंत था।
   साल 1940 में भारतीय संविधान का ड्राफ्ट पूरा करने के बाद अंबेडकर जी को बहुत सी बीमारियों ने जकड़ लिया था जिसके इलाज के लिए भी मुंबई गए वहां पर उन्हें एक ब्राह्मण डॉक्टर शारदा कबीर से मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने 1948 में शादी कर ली शादी करने के बाद डॉक्टर सावधानी अपना नाम बदलकर सविता अंबेडकर रख लिया।


Ambedkar ki patni kon thi


   पहली पत्नी-: रमाबाई अंबेडकर
एक लंबी बिमारी के कारण मृत्यु हो गई

दुसरी पत्नी-: शारदा कबीर / सविता अंबेडकर
इलाज कराने मुंबई गये वहां इनकी मुलाकात शारदा कबीर से हुई और फिर शादी कर ली।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नरेंद्र मोदी जी के माता पिता का नाम, Narendra Modi family

Arvind arora biography,net worth,salary,wife,quolification,contact information