14 साल पहले घर से भागा था आज हैं ट्रेको का मालिक, real life Motivational story in hindi



Motivational story in hindi

Real life success Story in hindi






Success Story in hindi


रंका त्योहार बहुत ही करीब है और ऐसे में हरदोई के सांडी विकास खंड के ग्राम फिरोजापुर के एक परिवार के साथ कुछ ऐसा हुआ कि खुशियों के रंग झमाझम बरसने लगे। 14 वर्ष वाद बेटे के घर आने की खुशी में सभी बहुत खुश हैं इस लड़के के पिता सरजु खेती करते हैं और माता सीता घरेलू महिला है।

        दरअसल 14 साल पहले सरजु और सीता का बेटा रींकु बिना कुछ बताए घर से चला गया था लापति रींकु की तलाश परिजनों ने खुब की रींकु के पिता कहते हैं कि हम तो कुछ अनहोनी समझ कर शांत बैठ गए थे।

शनिवार रात अचानक रींकु बदले हुए नाम और वेशभूषा में गांव पहुंचा तो मां ने उसे तुरंत पहचान लिया। रींकु को लगे लगा कर मां खुब रोई और दुलारती रही। रींकु 14 सालों से पंजाब में था और उसने वहां पर कुछ ट्रेक खरीद लिए। उसका एक ट्रेक धनबाद में क्षतिग्रस्त हो गया वह अपनी लग्जरी कार से धनबाद जा रहा था तो रास्ते में उसका हरदोई पड़ने पर उसे सब कुछ याद आ गया परन्तु उसे गांव में किसी का भी नाम याद नहीं था परंतु एक व्यक्ति का उसे नाम जैसे ही याद आया वो सबसे पहले उसके घर पहुंचा वह व्यक्ति रींकु को उसके घर ले गया।

रींकु अब गुरप्रीत सरदारों सा रहन सहन पगड़ी भी पहनता है
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाला रींकु अब गुरप्रीत सिंह हो चुका है उसक रहन सहन सरदारों की तरह है सर पर पगड़ी भी बांधता है गोरखपुर का एक परिवार लुधियाना में ही रहता है उस परिवार की बेटी से रींकु उर्फ गुरप्रीत सिंह का विवाह हो चुका है सरजु और सीता को विवाह की बात पता चली तो वह भी खुश नजर आये।

रींकु ने पहले ट्रेक चलाना सीखा फिर खुद के खरीद लिए
रींकु उर्फ गुरप्रीत सिंह की कहानी कुछ फिल्मी है रींकु कहता है कि वह पढ़ाई के चलते डांट पड़ने पर वह नए कपड़ों के ऊपर पुराने कपड़े पहनकर चला गया था वह ट्रेन में बैठकर लुधियाना पहुंचा वहां पर उसे सरदार मिले उन्होंने ही रींकु को अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम दिया।
पहले वह ड्राईवर बना फिर धीरे धीरे उसने खुद के ट्रेक खरीद लिए। अब उसके पास लग्जरी कार भी है।

दोस्तों इस आर्टिकल में बस इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में और हां दोस्तों अगर आपने अभी तक creatorindias  ko others platforms like facebook, instagram, twitter पर फोलो नहीं किया तो जरूर कर लें।

      आपका हृदय की गहराईयों से हाथ जोड़कर 🙏 प्रेमपुरवक ♥️ बहुत बहुत धन्यवाद 💯
           जय हिन्द जय भारत 🇳🇪

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भीमराव अम्बेडकर की पत्नी का नाम.. इनकी पत्नी थी दो

नरेंद्र मोदी जी के माता पिता का नाम, Narendra Modi family

Arvind arora biography,net worth,salary,wife,quolification,contact information