सफलता के लिए उठाना पड़ेगा रिस्क : motivational for success story in hindi..... ये आर्टिकल ध्यान से पढ़ना

सफलता के लिए उठाना पड़ेगा रिस्क: motivational for success story in hindi ......l

Motivational story in hindi

दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना में आपसे प्रोमिस करता हुं अगर आपने इन बातो को समझा और अपनाया तो आपको आपकी मंजिल एक दिन अवश्य मिलेगी।

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

दोस्तों सफलता मार्कशीट देख कर नहीं आते वह तो आपकी लगातार मेहनत करने से 1 दिन आपको मिल ही जाती है वैसे तो दोस्तों आजकल युवाओं को मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ना अच्छा लगता है पर उसे अमल में लाना नहीं चाहते।

  साथ ही दोस्तों आजकल के युवाओं को जल्द ही सफलता चाहिए परंतु वह कोई रिस्क लेने से डरते हैं ऐसा क्यों दोस्तों अगर हमें सफल होना है तो रिस्क लेना पड़ेगा जब तक आप रिस्क नहीं रहोगे तब तक हम सफल कैसे होगे।

    महा कवि हरिवंश राय बच्चन की एक कविता है जिसमें उन्होंने बहुत ही सुंदर तरीके से सफलता के लिए संघर्ष करना बताया है।

हर व्यक्ति के बाद सफलता के लिए मास्टर प्लान होता है परंतु वह उस पर काम करने से डरता है साथ ही वह उस मास्टर प्लान को किसी के साथ शेयर भी नहीं करताताकि कोई दूसरा सफल हो जाए अगर ऐसा सोचना आपका भी है तो आप से बड़ा कोई मुर्ख इस दुनिया में कोई नहीं। सफल वह इंसान होता है जो रिस्क लेकर कुछ अलग करता है आज हम आपको ऐसे ही कुछ मजेदार टिप्स बताएंगे।
   दोस्तों सो मैं यहां पर आपको पॉइंट बताऊंगा उन्हें ध्यान से पढ़ना थोड़ा समय लगेगा पर आगे चलकर बहुत मदद भी करेंगे

Motivational story of successful person in Hindi

1-:  सबसे जरूरी आत्मविश्वास

दोस्तों अगर आपको सफलता हासिल करनी है तो आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा अगर आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो आप बड़ा रिस्क लेने से भी डरते रहोगे और कभी छोटा रिक्स भी नहीं लोगे और जब तक आप रिक्स नहीं लोगे तब तक आप सफल नहीं होंगे दोस्तों सफल लोगों में एक अलग ही आत्मविश्वास झलकता है वही आपको अपने में इंप्रूव करना है।

राई राई खुद में और जो भी वे करते हैं उस पर विश्वास खुद से भी ज्यादा करते हैं दोस्तों यह आत्मविश्वास उनमें सफल होने के बाद नहीं आया बल्कि उन्होंने अपना आत्मविश्वास पहले ही बढ़ाया और तब वे सफल हुए
ऐसे ही दोस्तों आपके अंदर भी आत्मविश्वास है उसे जानो पहचानो और आगे बढ़ो।

दोस्तों हमें रिक्स लेने से घबराना नहीं चाहिए बल्कि रिक्स लेकर सफलता के रास्ते पर हमेशा आगे बढ़ते रहें।

Motivational story in hindi for depression


2-: दिमाग की नहीं....दिल की सुनो

जी हां दोस्तों अगर आप दिमाग की सुनोगे तो आप कभी भी सही निर्णय नहीं ले पाओगे यह मैं नहीं यह वैज्ञानिकों ने प्रूफ भी किया है

दोस्तों जब हम दिल की सुनते हैं तो हम सही निर्णय ले पाते हैं परंतु जब हम दिमाग की सुनते हैं तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि हम क्या करें एक तरफ मन और एक तरफ दिमाग इसी चक्कर में हम कंफ्यूज हो जाते हैं दोस्तों सॉल्यूशन एक ही है अपने दिल की सुनो और सफलता के शिखर पर हमेशा आगे बढ़ते चलो।

दोस्तों सबसे जरूरी बात दिमाग आपको कभी भी रिस्क लेने के लिए हां नहीं बोलेगा क्योंकि वह डरता है कहीं वह फेल ना हो जाए जबकि दिलासा नहीं सोचता मैं हमारे मन की सुनता है दिल ही हमें सही रास्ता दिखाता है।

रियल लाइफ मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी

3-: रिस्क लेने से पहले एक प्रॉपर योजना बनाओ

दोस्तों जब कभी भी आपको बड़ा लक्ष्य तय करना हो तो सबसे पहले आपको एक उसकी प्रॉपर योजना बनानी जिस तरह लक्ष्य बिना योजना के हासिल नहीं हो सकता उसी तरह रिक्स लेने से पहले भी हमें एक प्रॉपर योजना बनानी होगी।
दोस्तों अगर आपने रिस्क ले लिया और आपने उसके लिए प्रॉपर प्लानिंग नहीं की तो फ्यूचर में आप अपने लक्ष्य से भटक जाओगे और जो आपने सोचा था वह अधूरा का अधूरा रह जाएगा।

इसलिए दोस्तों अगर आपको सफल होना है तो सबसे पहले आपको उसके प्रॉपर प्लानिंग या योजना बनानी होगी और फिर जी जान से अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जुट जाओ।


और हां दोस्तों अगर आपने लक्ष्य भी बना लिया और उसकी प्लानिंग भी कर ली और परंतु अपने जिस्म से आपका अपना लक्ष्य बनाया था उसके लिए प्रॉपर मेहनत नहीं की तो भी आपका सपना अधूरा रह जाएगा आप ना आपको एक सलूशन देता हूं आप अपनी सबसे बड़ी मेहनत को छोटे-छोटे भागों में डिवाइड कर ले मतलब बांट लें छोटे-छोटे भागों में बांट लें 

दोस्तों भागना तो पड़ेगा चाहे शेर हो या हिरण अब आपको तय करना है आपको क्या बनना है शेर या यह हिरन

मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी फॉर स्टूडेंट

4-:  बड़े सपने देखें और लक्ष्य बनाएं

दोस्तों अगर आपको सफलता पाना है तो आपको सबसे पहले अपनी कुछ आदतों में बदलाव करना होगा जैसे आपको बड़े-बड़े सपने देखने होंगे मैं उन सपनों की बात नहीं कर रहा जो हमें रात में सोते हुए आते हैं मैं उन सपनों की बात कर रहा हूं जो हमें सोने नहीं देते।
दोस्तों जो लोग दिन में सपने देखते हैं और उसके लिए लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करते हैं वही लोग सफल होते हैं।


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी कहते थे जो लोग बड़े सपने नहीं देखते वह कभी बड़े भी नहीं बन सकते तो दोस्तों बड़े सपने देखो और बड़ा लक्ष्य हासिल करो अगर आप बड़े सपने देख रहे हो तो उसके लिए बड़ी मेहनत भी करनी होगी इसके लिए आपको उसे छोटे-छोटे भागों में बांट लेना चाहिए

5-:  समय की कीमत समझो

दोस्तों दुनिया में जितने भी सफल इंसान हैं उनके पास भी दिन में 24 घंटे ही होते हैं जो कि सबके पास होते हैं तो उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे वे सफल इंसान बन गए दरअसल तो उन्होंने समय की कीमत को समझा और समय को कभी भी बर्बाद नहीं किया बल्कि समय का सही से इस्तेमाल किया।


दोस्तों अगर आपको भी सफल इंसान बनना है तो सबसे पहले समय की बर्बादी करना बंद करो दोस्तों इस दुनिया में अगर सबसे मूल्यवान कोई चीज है तो वह है समय इसलिए समय का सही से इस्तेमाल करो और आगे बढ़ते रहो।

6-:  कठिन काम को ना टालें

दोस्तों हर किसी की लाइफ में कठिनाइयां आती है किंतु कई लोग इन कठिनाइयों को जमकर सामना करते हैं और कई लोग इन कठिनाइयों के साथ ही दफन हो जाते हैं।
दोस्तों जिंदगी को आसान बनाने के लिए कठिन कामों को डालो मत बल्कि कठिन कामों को सबसे शुरू में करो और जो आसान काम है वो तो खुद ब खुद हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भीमराव अम्बेडकर की पत्नी का नाम.. इनकी पत्नी थी दो

नरेंद्र मोदी जी के माता पिता का नाम, Narendra Modi family

Arvind arora biography,net worth,salary,wife,quolification,contact information