यह कहानी आप को सफल बना सकती है ।। 3 best motivational story in hindi
ये कहानी आपको सफलता जरूर दिलाएगी ।। Best motivational story in hindi
Best motivational story in hindi for success
Best inspirational story in hindi for success
Short motivational stories in hindi With moral
यह कहानी आप को सफल बना सकती है ।। 3 best motivational story in hindi
यह कहानी आप को सफल बना सकती है ।। 3 best motivational story in hindi
Short motivational Hindi story with moral
किसी ने मुझसे पूछा motivational story पढ़ने से होता क्या है
मैंने जवाब दिया motivational story से हमें दूसरे की गलतियों का पता लगता है ताकि हम उसके जैसी गलतियां ना करें तो दोस्तों ज्यादा से ज्यादा motivational story read karni चाहिए।
1)-: हार गया पर खुद से जीत गया
Hindi motivational story
दोस्तों नमस्कार आपका इस लेख में स्वागत है आज मैं आपको एक ऐसी मोटिवेशनल स्टोरी बताने वाला हूं जिसको पढ़ने के बाद आपकी ऊर्जा पहले जैसी नहीं रहेगी तो चलिए दोस्तों देर किस बात की शुरू करते हैं
हरीश नाम का एक लड़का था
उसे दौड़ने का बहुत शौक था
परंतु वह जब भी रेस में
पार्टिसिपेट करता तो
वह उस रेस को बीच में ही छोड़ देता
एक दिन उसने निश्चय किया
कि वह रेस को पूरा जरूर करेगा
अब रेस शुरु हुई
हरीश ने भी दौड़ना शुरू किया
धीरे धीरे सारे धावक आगे
निकल रहे थे हरीश पूरी तरह
थक चुका था वह रुक गया
फिर उसने खुद से कहा
अगर मैं दोड़ नहीं सकता तो
कम से कम चल तो सकता हूं
उसने ऐसा ही किया
वह धीरे धीरे चलने लगा
वह आगे तो बढ़ रहा था
परंतु अब वह बहुत ज्यादा थक चुका था
वह गिर पड़ा
फिर उसने सोचा अगर
मैं चल नहीं सकता तो
कम से कम रेंग तो सकता हूं
उसने ऐसा ही किया रेंगता रहा
पर वह चलता रहा
उसने खुद से वादा किया
मैं इस रेस को पूरा जरूर
करूंगा अंततः उसने अपना वादा पूरा किया
और रेंगते रेंगते उसने अपनी रेस पूरी की
भले ही हार गया पर खुद से जीत गया।
तो दोस्तों इसे कहते हैं
खुद पर विश्वास दोस्तों अगर
आप दौड़ नहीं सकते
तो चलते रहो अगर
चल नहीं सकते तो रेंगते रहो
अगर रेंग नहीं सकते तो
फिर तुम कुछ नहीं कर सकते
चलना तो होगा हर हाल में चलना होगा
कदम कदम चलते रहो मंजिल मिले ना मिले।
Motivational story in hindi for success
दोस्तों हम भी तो इस तरह की गलतियां करते हैं हमााारी लाइफ में
जब भी कोई परेशानी आती है
तो उस काम को करना छोड़ देते हैं
और आप एक स्टूडेंट हो तो हर रोज 10 घंटे कि आप पढ़ाई करते हो
परंतु किसी दिन आप कोई परेशानी की वजह से पढ़ाई नहीं करते
भले ही दोस्तों आपको 5 घंटे मिले
पर पढ़ाई जरूर करनी चाहिए।
दोस्तों हरीश की कहानी से हमें
यही सीखने को मिलता है
अगर हम लगातार आगे बढ़ते रहे
तो 1 दिन हार कर भी जीत जाएंगे।
छोटे छोटे कदम बढ़ाते जाओ आगे बढ़ते जाओ!!
यही सफलता का नियम है
दोस्तों अगर आपको यह
स्टोरी अच्छी लगी हो तो
हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं
और हां दोस्तों और आप ऐसे ही मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ना चाहते हैं तो हम कमेंट में यह भी बताएं कि आप किसके रिलेट मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ना पसंद करते हैं अपना टॉपिक कमेंट में जरूर बताएं
दोस्तों इसलिए कि बस इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में और हां दोस्तों अगर आपने अभी तक creatorindias ko others platforms like facebook, instagram, twitter पश्र फोलो नहीं किया तो जरूर कर लें
आपका हृदय की गहराईयों से हाथ जोड़कर 🙏 प्रेमपुरवक ♥️ बहुत बहुत धन्यवाद 💯
जय हिन्द जय भारत 🇳🇪
Nice💯👌👌
जवाब देंहटाएंChalna to hoga har hal me
Thank you sir...!